India

Apr 19 2024, 20:09

लोकसभा चुनाव 2024 :पहले फेज का मतदान खत्म, जानिए कहां हुई कितने प्रतिशत वोटिंग

#oksabhaelection2024firstphasevoting

लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुक्रवार को संपन्न हो गया। हालांकि अभी फाइनल प्रतिशत आना बाकी है।पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान हुआ। इसके साथ ही 8 केंद्रीय मंत्रियों व विपक्ष के कई बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला वोटिंग मशीन में बंद हो गया। इन 102 सीटों पर कुल 1,625 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण के मतदान के लिए देश भर में 1.87 लाख मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन मतदान केद्रों पर कुल 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता थे।

शाम पांच बजे तक करीब 60% मतदान

पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें तमिलनाडु की सभी 39 सीटें, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की आठ, मध्य प्रदेश की छह, उत्तराखंड की सभी पांच, महाराष्ट्र की पांच, असम और बिहार की चार-चार, पश्चिम बंगाल की तीन, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश की दो-दो, छत्तीसगढ़, मिजोरम और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल है।चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाम पांच बजे तक 102 सीटों पर करीब 60% मतदान दर्ज किया गया है। तीन बजे तक 49.78% मतदान दर्ज किया गया था। 

राज्यवार पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत

अंडमान और निकोबार: 56.87%

अरुणाचल प्रदेश: 63.26 %

असम: 70.77 %

बिहार: 46.32 %

छत्तीसगढ़: 63.41 %

जम्मू और कश्मीर: 65.08%

लक्षदीप: 59.02 %

मध्य प्रदेश: 63.25 %

महाराष्ट्र: 54.85 %

मणिपुर: 67.46 %

मेघालय: 69.91 %

मिजोरम: 52.62 %

नागालैंड: 55.75 %

पुडुचेरी: 72.84 %

राजस्थान: 50.27 %

सिक्किम: 67.58 %

तमिलनाडु: 62.02 %

त्रिपुरा: 76.10 %

उत्तर प्रदेश: 57.54 %

उत्तराखंड: 53.56 %

पश्चिम बंगाल: 77.57

India

Apr 19 2024, 19:41

आखिर बॉर्नविटा को लेकर केंद्र सरकार ने क्यों उठाया सख्त कदम? क्या हम हेल्थ ड्रिंक्स के नाम पर बच्चों के सेहत के साथ कर रहे खिलवाड़

#whatmistakedidbournvitadogovernmenttakebigdecision

बच्चों को एक्टिव रखने के लिए आजकल मार्केट में कई सारे हेल्थ और एनर्जी ड्रिंक्स मिलते हैं। बच्चे आसानी से दूध पी लें, इसके लिए पैरेंट्स उनके दूध को टेस्टी बनाने के लिए उसमें हेल्थ ड्रिंक या पाउडर मिला देते हैं। जो उनकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ये हम नहीं कह रहे हैं। दरअसल, भारत सरकार ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को अहम निर्देश दिए हैं। उन्‍हें अपने पोर्टल से बॉर्नविटा समेत ऐसे तमाम प्रोडक्‍ट्स को 'हेल्‍दी ड्रिंक्‍स' कैटेगरी से हटाने का निर्देश दिया गया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को इस बारे में एडवाइजरी जारी की है।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीपीसीआर) अधिनियम, 2005 की धारा (3) के तहत गठित एक वैधानिक बॉडी ने सीपीसीआर अधिनियम, 2005 की धारा 14 के तहत अपनी जांच के बाद यह तय किया कि एफएसएस अधिनियम के तहत कोई भी हेल्थ ड्रिंक डिफाइन नहीं की गई है। 2006, एफएसएसएआई और मोंडेलेज इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पेश नियम और रेगुलेटरी मिनिस्ट्री द्वारा जारी एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गई है।

फूड प्रोडक्ट्स को सही कैटेगरी में डालने का निर्देश

इससे पहले 2 अप्रैल को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों से कहा था कि वे अपनी वेबसाइट्स पर बेचे जाने वाले फूड प्रोडक्ट्स को उचित कैटेगरी में डालें। साथ ही अथॉरिटी ने किसी भी पेय पदार्थ की बिक्री बढ़ाने के लिए हेल्थ ड्रिंक और एनर्जी ड्रिंक जैसे शब्दों का दुरुपयोग नहीं करने के लिए भी कहा था। एफएसएसएआई ने कहा कि गलत शब्दों का इस्तेमाल उपभोक्ता को गुमराह कर सकता है और इसलिए वेबसाइटों से विज्ञापनों को हटाने या सुधारने के लिए कहा गया है।

ज्यादा शुगर को लेकर पहले भी बोर्टाविटा को मिल चुका है नोटिस

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पिछले साल बोर्नविटा बनाने वाली कंपनी मोंडेलेज इंटरनेशनल इंडिया लिमिटेड को नोटिस भेजा था। उसमें कहा गया था कि इस प्रोडक्ट में काफी मात्रा में शुगर होने की शिकायत है। कुछ ऐसे तत्व भी हैं जो बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लिहाजा कंपनी अपने प्रोडक्ट के सभी भ्रामक विज्ञापनों, पैकेजिंग और लेबल की समीक्षा करे और उन्हें वापस लें।

हेल्थ ड्रिंक में शुगर की मात्रा बच्चों को कर रही बीमार

बता दें कि बच्चों के लिए मार्केट में कई तरह के एनर्जी ड्रिंक्स आजकल आ गए हैं। जिन्हें पीने के बाद बच्चों के एक्टिव होने का दावा किया जाता है। बच्चे इसे पीने के बाद एक्टिव भी हो जाते हैं लेकिन उनमें बीमारियां भी हो सकती हैं। इन हेल्थ ड्रिंक में शुगर अच्छी खासी मात्रा में पाई जाती है। इससे मोटापा, दांतों में सड़न, नींद की कमी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। एनर्जी ड्रिंक का शुगर टेस्ट तो बढ़ा देता है लेकिन कई स्टडी बताती हैं कि इससे बच्चों की सीखने-समझने और याद रखने की क्षमता पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

सोडियम से भरपूर हेल्थ ड्रिंक्स की बाजार में भरमार

मार्केट में उपलब्ध कई हेल्थ ड्रिंक्स में सोडियम भरपूर मात्रा में मिलती है। इनके सेवन से बच्चों में मोटापा, तनाव और हाई बीपी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, 8 से 17 साल की उम्र के बच्चों में सोडियम ज्यादा होने से हाई बीपी का खतरा रहता है, उन्हें हार्ट डिजीज भी हो सकती हैं।

कैफीन वाले हेल्थ ड्रिंक्स के बच्चे हो रहे शिकार

एनर्जी या हेल्थ ड्रिंक्स में कैफीन भरपूर पाया जाता है। इससे हाई ब्लड प्रेशर और नींद ना आने की समस्या हो सकती है। इससे मूड स्विंग और तनाव जैसी समस्याएं भी होने का खतरा रहता है।कैफीन वाले ड्रिंक्स से बच्चों में सिरदर्द भी हो सकता है।

हाई फ्रक्टोज कॉर्न सीरप

कई हेल्थ ड्रिंक में हाई फ्रक्टोज कॉर्न सीरप होता है। जिसके सेवन से हेल्थ से जुड़ी समस्याएं होने लगती है। कार्बोहाइड्रेट फूड जैसे चावल खाने से बॉडी को ग्लूकोज मिलता है, जो सेल्स की मदद से पूरे शरीर में आसानी से फैल जाती है। हालांकि, जब हाई फ्रक्टोज कॉर्न सीरप बच्चे यूज करते हैं तो यह फ्यूल बनकर एनर्जी बनने से पहले ही फैट बन जाता है और लीवर में जमा होने लगता है।

India

Apr 19 2024, 19:13

हरिद्वार में मतदाता ने EVM जमीन पर पटक कर तोड़ी, बोला- बैलेट पेपर से कराओ चुनाव, पुलिस ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट पर ईवीएम मशीन तोड़े जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 126 पर बुजुर्ग मतदाता ने बैलेट पेपर से चुनाव की मांग कराते हुए ईवीएम पर अपना गुस्सा निकाला और ईवीएम को फर्श पर पटक-पटक कर तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.ईवीएम तोड़े जाने का मामला हरिद्वार जिले के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि यहां पर बूथ नंबर 126 पर बुजुर्ग मतदाता वोट डालने पहुंचा था. पहले तो बुजुर्ग मतदाता शांति से लाइन में खड़ा रहा और फिर जैसे ही वोट डालने के लिए अंदर पहुंचा तो डेस्क पर रखी ईवीएम को उठाया और नीचे जमीन पर पटक डाला, जिससे ईवीएम टूट गई. बुजुर्ग मतदाता की इस हरकत के बाद बूथ पर अफरा-तफरी मच गई थी. बाहर तैनात पुलिसकर्मी भी भागकर अंदर आए और तुरंत बुजुर्ग मतदाता को पकड़कर रेल चौकी ले गए, जहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बुजुर्ग मतदाता जोर-जोर से चिल्लाते हुए बस यही कह रहा था कि बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं.बता दें कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से ही मतदान हो रहा है. मतदान के दौरान पुलिस-प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उत्तराखंड के तमाम राजनेता और सेलिब्रिटी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट कर रहे हैं.वहीं सुबह 11 बजे तक प्रदेश में 24.48 फीसदी मतदान हुआ है. निर्वाचन आयोग की तरफ से अभीतक जो आंकड़े पेश किए हैं, उसके हिसाब से सुबह 11 बजे तक टिहरी में 23.23 फीसदी, हरिद्वार में 26.47 फीसदी, गढ़वाल लोकसभा सीट में 24.43 फीसदी और अल्मोड़ा लोकसभा सीट में 22.21 फीसदी व नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 26.46 फीसदी मतदान हुआ है.

India

Apr 19 2024, 19:11

*एवरेस्ट फिश करी मसाले की गुणवत्ता पर उठे सवाल, सिंगापुर के बाजार से हटाया गया भारतीय उत्पाद*
#everests_fish_curry_masala_recalled_in_singapore_for_having_pesticide सिंगापुर सरकार ने भारत से आयत क‍िये जाने वाले एवरेस्ट फिश करी मसाले को बाजार से वापस लेने का ऐलान क‍िया है।मसाले में एथिलीन ऑक्साइड की अधिक मात्रा का आरोप लगाते हुए ये फैसला लिया गया है। यह कदम हांगकांग में खाद्य सुरक्षा केंद्र की ओर से जारी एक अधिसूचना बाद उठाया गया है। जिसमें मसाले में एथिलीन ऑक्साइड अधिक मात्रा के बारे में बताया गया था। बता दें कि एथिलीन ऑक्साइड एक तरह का कीटनाशक होता है। सिंगापुर खाद्य एजेंसी ने एक बयान में कहा, हांगकांग स्थित खाद्य सुरक्षा केंद्र ने एथिलीन ऑक्साइड की मौजूदगी के कारण भारत से आयातित एवरेस्ट फिश करी मसाला वापस मंगाने से जुड़ी एक अधिसूचना जारी की है। एसएफए ने आयातक एसपी मुथैया एंड संस पीटीई को निर्देश दिया है कि वह उत्पादों को व्यापक रूप से वापस मंगाने की पहल करे। एवरेस्ट फिश करी मसाले में पाए गए इथिलीन ऑक्साइड एक कीटनाशक है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल खेतों की फसल को कीटाणुओं से बचाने के लिए किया जाता है। खाने के सामान में इसका इस्‍तेमाल करने की इजाजत नहीं है। सिंगापुर की खाद्य सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, सिंगापुर के खाद्य नियमों के अनुसार मसालों को कीटाणुमुक्त करने के लिए इथिलीन ऑक्साइड के यूज की अनुमति है, लेक‍िन मसाले में इसकी मात्रा तय मात्रा से बहुत ज्यादा पाई गई है। सिंगापुर खाद्य सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि यद‍ि मसाले में इथिलीन ऑक्साइड की मात्रा थोड़ी है तो उसे खाने से कोई एकदम कोई खतरा नहीं है।लेक‍िन ऐसे केमिकल्स का लंबे समय तक सेवन करने से सेहत खराब हो सकती है। फूड एजेंसी की एडवायजरी में कहा गया है कि जिन उपभोक्ताओं ने कंटेमिनेटेड प्रोडक्ट को खरीदा है, उन्हें दृढ़ता से उपभोग न करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, जिन व्यक्तियों ने प्रभावित उत्पादों का सेवन किया है और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से जूझ रहे हैं, उनसे डॉक्टरों से सलाह लेने का आग्रह किया जाता है।

India

Apr 19 2024, 16:42

बंगाल के कूच बिहार में मतदान केंद्र पर हुआ पथराव, देश की 102 सीटों पर मतदान जारी

 आज लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण का चुनाव है. इस फेज में 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. प्रथम चरण में 1600 से अधिक उम्मीदवार मैदान पर हैं. इस चरण में 9 केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व सीएम एवं एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है. मतदान प्रातः 7 बजे से आरम्भ हो गई है तथा शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. आज अरुणाचल प्रदेश एवं सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होगा.

चुनाव आयोग के अनुसार, प्रथम चरण में 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. इनमें 8.4 करोड़ पुरुष तथा 8.23 करोड़ महिला मतदाता हैं. इनमें से 35.67 लाख मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे. जबकि, 20 से 29 वर्ष की आयु के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है. इनके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पथराव केंद्र पर पथराव की घटना सामने आई है. यहां चंदामारी में स्थित पोलिंग बूथ के सामने पथराव किया गया है.

तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने चेन्नई में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. वहीं, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी मतदान करने पहुंचे. मतदान के पश्चात उन्होंने कहा, 'बहुत उत्साह है. मैं आज आपसे अपील करना चाहता हूं कि ये लोकतंत्र का त्योहार है. अपना वोट अवश्य डालें. आपका वोट हमारे लोकतंत्र को, हमारे देश को मजबूत करेगा. मैं आपको बताना चाहता हूं कि राजस्थान 2014 एवं 2019 का इतिहास दोहराएगा. मुझे विश्वास है.' दक्षिण सुपरस्टार रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. मतदान करने के पश्चात् रजनीकांत ने अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.

India

Apr 19 2024, 16:31

उत्तरकाशी : उत्तराखंड की सबसे ‘खास’ वोटर ने डाला वोट, मात्र 64 सेंटीमीटर है हाइट, वोट देने जोर शोर से उमड़ रहे लोग

देशभर में लोकतंत्र का पर्व मनाया जा रहा है. उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए वोटर्स जोरों-शोरों से उमड़ रहे हैं. वृद्ध-दिव्यांग मतदाताओं से लेकर नवविवाहित जोड़े शादी के तुरंत बाद वोट देने पहुंच रहे हैं. कुछ विशिष्ट मतदाता भी अपनी ओर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.

उत्तरकाशी में भी एक ऐसी ही वोटर ने आज अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया. 27 वर्षीय प्रियंका ने मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी दी. यहां खास बात ये है कि प्रियंका की शारीरिक लंबाई मात्र 64 सेंटीमीटर है. इस कारण वो जिले की एक विशिष्ट मतदाता हैं. प्रियंका ने बूथ पर पहुंचने के बाद वहां तैनात महिला पुलिस की जवान ने उनका स्वागत व सम्मान किया और वोट डालने में उनकी मदद की.

 

प्रियंका मूल रूप से उत्तरकाशी जिले के बाड़ाहाट की रहने वाली है. प्रियंका अपनी मां रामी देवी के साथ वोट डालने पहुंची थी. प्रियंका की हाइट भले ही कम हो, लेकिन उनके हौसले बुलंद है.

बता दें कि, आज दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे ने भी नागपुर (महाराष्ट्र) में अपना वोट डाला है. ज्योति की हाइट मात्र 63 सेंटीमीटर (2 फीट) है. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे छोटी महिला के रूप में दर्ज है.

बता दें कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर सुबह से ही शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. हालांकि कुछ जगहों पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर रखा है, जिस कारण उन बूथों पर दोपहर तक कोई वोट नहीं पड़ा था.

India

Apr 19 2024, 16:30

सीएम योगी बोले- पाकिस्तान की जनसंख्या के बराबर भारत में दिया जा रहा निशुल्क राशन; विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में अब आतंकी विस्फोट नहीं होते हैं। यदि देश में आतंकवादी घुसे तो उनको ठिकाने लगा दिया जाएगा। साथ ही पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं को भी ठीक कर दिया जाएगा। देश से आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या को समाप्त कर दिया है।

सीएम योगी बोले- जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे

बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र के कस्बा शिकारपुर मेरठ -बुलंदशहर – बदायूं स्टेट हाईवे स्थित मैदान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर शुक्रवार दोपहर 12:08 बजे उतरा। यहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर लोकसभा सीट से सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी डा. भोला सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशभर के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण का आज मतदान हो रहा है। यह लोकसभा सीट चुनाव से पहले ही देश भर में अपने परिणाम के लिए प्रसिद्ध है। देश में सिर्फ एक ही भाव है जो राम को लाए हैं हम उनकों लाएगें।

पूरा देश की तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है। मोदी जी ने देश को नई पहचान, दुनिया में सम्मान और सुरक्षा का पता इंतजाम किया है। आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त किया है।

देश में सारी समस्या कांग्रेस ने दी : योगी

जब जनसंघ और भाजपा के कार्यकर्ता कहते थे कि जहां बलिदान हुए मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है, तो कांग्रेस के लोग मजाक उड़ाते थे। देश में सारी समस्या कांग्रेस ने दी थी। सपा और बसपा कांग्रेस का समर्थन करते थे। भाजपा ने कश्मीर से 370 हटाकर कश्मीर के मुद्दे पर कील ठोक दी है। अब विस्फोट नहीं होता है। उन्हें मालूम है कि अब आतंकवादियों को ठिकाने लगा दिया जाता है साथी पाकिस्तान में बैठे उनके आकाऔं को भी ठीक कर दिया जाता है।

6 घंटे में पहुंच जाएंगे प्रयागराज : योगी

पाकिस्तान में लोग भूखे मर रहे हैं, पाकिस्तान की जितनी जनसंख्या है उसके बराबर भारत मैं गरीबों को निशुल्क रतन राशन वितरण किया जा रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर सिक्स लाइन हाईवे आठ लाइन लाइन हाईवे तैयार किया जा रहे हैं।

आपके बुलंदशहर से गंगा एक्सप्रेसवे होकर निकल रहा है। छह घंटे में एक्सप्रेस से प्रयागराज पहुंच जाएंगे। अगले साल महाकुंभ है संगम में डुबकी लगाकर शाम तक बुलंदशहर वापस लौट आएंगे। आपके पड़ोस में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है।

फिल्म सिटी बन रही है अब यहां के युवाओं को कलाकारों को फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई जाना नहीं पड़ेगा बल्कि मुंबई के कलाकार यहां आकर आपके साथ काम करेंगे। अबकी बार फिर मोदी सरकार बनाए और 26 अप्रैल को भाजपा के पक्ष में अपना मतदान कीजिए।

India

Apr 19 2024, 16:28

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, पूर्व MLA समेत करीब 500 लोग हुए BJP में शामिल

 लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वालों का सिलसिला जारी है. एक के बाद एक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इस बीच पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी समेत करीब 500 लोग बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव ने सभी का बीजेपी परिवार में स्वागत किया. 

एक तरफ जहां आज नामांकन सभा में सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में कांग्रेस नेता विष्णु यादव बीजेपी में शामिल हुए, वहीं दूसरी तरफ आज दिग्गज कांग्रेस नेता शिशुपाल शोरी, विजय गुरु की बेटी प्रियंका गुरु, संतोष कौशिक, चंद्रप्रकाश वाजपेई, दंतेवाड़ा से जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष सुराना समेत करीब 500 लोग भाजपा में शामिल हुए.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि कांकेर के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत की संकल्पना और भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया. मैं उनका स्वागत करता हूँ. शिशुपाल जी अब भाजपा में हैं. हम मिलकर छत्तीसगढ़ को संवारने की दिशा में कार्य करेंगे.

सीएम साय ने कहा कि पतझड़ की तरह कांग्रेस रुपी पेड़ को उनके नेता और कार्यकर्ता त्याग कर ठूंठ में तब्दील कर रहे हैं. केंद्रीय राजनीति के कई वरिष्ठ नेता भी कांग्रेस छोड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ रहे हैं. सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस में आम कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है. इसीलिए अब कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है.

India

Apr 19 2024, 16:26

उंगली पर लगी स्याही दिखाओ और खाने में डिस्काउंट पाओ', MP के इस शहर में शुरू हुई मतदान जागरूकता के लिए अनूठी स्कीम

देशभर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत आज मध्य प्रदेश में भी छह लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जबलपुर में एक अनोखी पहल की गई है। होटल एंड रेस्टारेंट वेलफेयर एसोसिएशन जबलपुर ने मतदान के बाद जलपान करने वालों को 10% की छूट देने का फैसला लिया है।

यह छूट निम्नलिखित होटलों और रेस्टोरेंट में उपलब्ध होगी:

होटल सत्य अशोका

होटल नर्मदा जैक्सन

द ओवन क्लासिक

सात्विक रेस्टोरेंट

रजवाड़ा बाय ट्रायोमेक्स

झरोखा रेस्टोरेंट

प्राइड बाय स्मार्ट

हाइट बाय स्मार्ट

होटल प्रिंस विराज

अनमोल क्लासिक

हाउस ऑफ ब्लेंडस

लापिनोज पिज्जा

द ग्रिल

सोया सॉस बाय द ग्रिल

देशी तड़का

जमघट

वियाना स्पोर्ट्स अरीना

गली पराठे वाली

रंगीला जबलपुर

चाय मंत्रालय

मतदान के लिए कुल 1 करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता योग्य हैं, जिनमें 57,20,780 पुरुष और 55,88,669 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 13,588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यह अनोखी पहल मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का एक अच्छा तरीका है। हमें उम्मीद है कि यह पहल सफल होगी और अधिक से अधिक लोग मतदान करेंगे।

India

Apr 19 2024, 16:26

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, पूर्व MLA समेत करीब 500 लोग हुए BJP में शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वालों का सिलसिला जारी है. एक के बाद एक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इस बीच पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी समेत करीब 500 लोग बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव ने सभी का बीजेपी परिवार में स्वागत किया. एक तरफ जहां आज नामांकन सभा में सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में कांग्रेस नेता विष्णु यादव बीजेपी में शामिल हुए, वहीं दूसरी तरफ आज दिग्गज कांग्रेस नेता शिशुपाल शोरी, विजय गुरु की बेटी प्रियंका गुरु, संतोष कौशिक, चंद्रप्रकाश वाजपेई, दंतेवाड़ा से जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष सुराना समेत करीब 500 लोग भाजपा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि कांकेर के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत की संकल्पना और भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया. मैं उनका स्वागत करता हूँ. शिशुपाल जी अब भाजपा में हैं. हम मिलकर छत्तीसगढ़ को संवारने की दिशा में कार्य करेंगे. सीएम साय ने कहा कि पतझड़ की तरह कांग्रेस रुपी पेड़ को उनके नेता और कार्यकर्ता त्याग कर ठूंठ में तब्दील कर रहे हैं. केंद्रीय राजनीति के कई वरिष्ठ नेता भी कांग्रेस छोड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ रहे हैं. सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस में आम कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है. इसीलिए अब कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है.